नमस्कार दोस्तों,
कैसे हैं आप सभी,
आशा करती हूं सब ठीक से होंगे और मेरी healthy mann ki baat पढ़ते भी होंगे और उस पर अमल भी करते होंगे।
मैं हूं आपकी ब्लॉगर साथ ही youtuber मनीषा और आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है मेरी ब्लॉग वेबसाइट "healthy mann ki baat" में।
दोस्तों आज हम बात करेंगे जिंदगी में बढ़ती Mask और Sanitizer की जरूरत के बारे में।
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस अपने पैर जमा कर बैठ गया है जो कि जाने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी corona virus के खतरे को देखते हुए सुरक्षा के लहजे से ही हमारे संपूर्ण भारत में 2 महीने के लिए संपूर्ण लोक डाउन घोषित किया गया था जिसका ज्यादा से ज्यादा भारत वासियों ने पूरे नियमों के साथ पालन किया, परंतु इस लोक डाउन का उल्लंघन करने वाले कई मामले भी हमारे देश में सामने आए।
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस अपने पैर जमा कर बैठ गया है जो कि जाने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी corona virus के खतरे को देखते हुए सुरक्षा के लहजे से ही हमारे संपूर्ण भारत में 2 महीने के लिए संपूर्ण लोक डाउन घोषित किया गया था जिसका ज्यादा से ज्यादा भारत वासियों ने पूरे नियमों के साथ पालन किया, परंतु इस लोक डाउन का उल्लंघन करने वाले कई मामले भी हमारे देश में सामने आए।
इसका मतलब यही है कि दुनिया में अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो इस क्रोना वायरस को मजाक के रूप में ही ले रहे हैं। जिसके कई उदाहरण हमें tik tok जैसी app पर भी मिल जाते हैं।
दोस्तों हंसी मजाक एक सीमा तक अच्छा लगता है परंतु अभी बात बहुत ज्यादा गंभीर होती जा रही है जिसको हमें समझना चाहिए और हमारे भले के लिए जिन दिशा निर्देशों को बताया जाए उनका अपने लिए और अपनों के लिए और साथ ही दूसरों के लिए भी सख्ती से पालन करना चाहिए।
सावधानी से जिंदगी जीयंगे बिना लापरवाही किए तो आज के समय में जिंदगी जी पाएंगे। वरना करोना के यमदूत की गोद में जाने से कोई नहीं बचा सकता।
जान है तो जहान है दोस्तो।
इसलिए आज के समय की जो - जो ज़रूरत हैं उन्हें अपने जीवन में अपनाने से हिच किचाए ना।
आज के समय की मांग हैं :---
1. सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करें।
2. हर व्यक्ति अपने मुंह पर मास्क पहने।
3. अपने हाथों को समय-समय पर साफ करते रहें।
4. हाथों की स्वच्छता के लिए साबुन पानी या सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
5. भोजन संबंधी स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें।
MASK :---- करोना महामारी ने सबके मुंह पर मास्क बंधवा दिए हैं। क्या करें सब मजबूर है किसी ने भी यह नहीं सोचा होगा कि लाइफ में कभी ऐसा भी समय आएगा कि हमें बाहर जाते हुए हर समय अपने चेहरे को ढकना होगा।
देखिए समय की कैसी विडंबना है आज जब बाहर का वातावरण पहले से कहीं ज्यादा प्रदूषण रहित हो गया है हवा पहले की अपेक्षा स्वच्छता से बह रही है लेकिन हम उस स्वच्छ हवा को मास्क के पीछे से ही ग्रहण कर सकते हैं। अभी फिलहाल तो खुलकर बिना मास्क के खुली हवा में सांस लेना खतरे से खाली नहीं है। आज यदि हमने बिना मास्क के घर से बाहर एक भी कदम निकाला तो शायद हम Corona जैसी बीमारी को अपने घर के अंदर ले आए। इसलिए बाहर जाते समय मास्क पहनना बहुत जरूरी हो गया है आज mask ही आपको Corona के संक्रमण से बचा सकता है।
हम सभी को ही अपने चेहरे को बार-बार टच करने की आदत होती है जो कि आज के समय में खतरनाक साबित हो सकती है। Corona से बचने के लिए बार-बार कहा जा रहा है कि अस्वच्छ हाथों से अपने आँख,नाक और मुंह को मत छुए। क्योंकि यदि हम गंदे हाथों से अपने आंख,नाक और मुंह को छू रहे हैं तो यह संक्रमण हमारे शरीर में प्रवेश कर सकता है।
कोविड-19 से जुड़े दिशा-नर्देशों में बार-बार हाथों को साफ करने और उन्हें धोने पर जोर दिया जा रहा है।
W.H.O के दिशा-निर्देशों में यह सख्ती से कहा गया है कि जब भी घर से बाहर जाए तो सभी का मास्क पहनना जरूरी है फिर चाहे वह स्वस्थ व्यक्ति हो या अस्वस्थ। हर उम्र के व्यक्ति के लिए मास्क का पहनना जरूरी हो गया है। कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकलने वाले छोटे-छोटे वाटर ड्राप से यह संक्रमण दूसरे लोगों तक पहुंचता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का मास्क पहनना बहुत आवश्यक हो गया है। फिर चाहे स्कूल जाने वाले बच्चे हैं, या ऑफिस जाने वाले लोग हैं, या मार्केट जाना है, हॉस्पिटल जाना है, मतलब सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है।
यहां तक कि क्रोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स अपने बचाव के लिए ना सिर्फ अपने मुंह और अपने हाथों को ढक रहे हैं बल्कि सिर से लेकर पैर तक पूरे precautions का ध्यान रख रहे हैं। उनके लिए स्पेशल P.P.E kit ready की जा रही जिसमें मास्क से लेकर पूरे शरीर को कवर किया जाता है।
क्योंकि यह बीमारी एक संक्रमण है जो कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में छूने से या संक्रमित व्यक्ति के पास सांस लेने से फैलती है। ऐसे में मास्क ही हमारा सुरक्षा कवच है। जो संक्रमण को हमारे मुंह के द्वारा हमारे शरीर में जाने से रोकता है।
मास्क पहनने से हमारी जो अपने चेहरे को बार बार छूने की Possibilities वो भी कम हो जाती है। इस तरह हम काफी हद तक खुद को इस वायरस के संक्रमण की चपेट में आने से बचा पाते हैं।
मास्क को एक बार इस्तेमाल करने के बाद या तो डिस्पोज कर दें या फिर इसे दोबारा यूज़ करने के लिए अच्छे से साबुन से धोकर धूप में सुखाएं। किसी भी व्यक्ति को किसी दूसरे का मास्क कभी भी नहीं पहनना चाहिए। मास्क पहनने से पहले हाथ अच्छी तरह से साफ करें। मुंह और नाक को अच्छे से मास्क से ढके, ध्यान रहे मास्क ऐसा हो कि मुंह और नाक के बीच में कोई gap ना रहे। मास्क पहनने के बाद मास्क को बार-बार ना छुए।
आजकल मार्केट में तरह-तरह के मास्क मिलने लगे हैं। जैसे कोई Double Layer मास्क है, कोई Four Layer मास्क है, कपड़ों के साथ Matching Mask हैं, Cross Check के डिजाइन में भी मास्क उपलब्ध हैं और कई कंपनियां अपनी कंपनी के Logo Mask पर Print करवा रही हैं।
N-95 Mask भी Available हैं जो कि बहुत ज्यादा डिमांड में हैं।
कहने का मतलब यह है कि आज की आवश्यकता के अनुसार मार्केट में हर तरह के मास्क उपलब्ध है important बात यही है कि आपको जो पसंद है वह पहनें। पर मास्क ज़रूर पहने।
सुबह स्कूल के लिए बच्चों की यूनिफॉर्म के साथ मास्क की तैयारी करके रखना भी बहुत जरूरी हो गया है। प्रतिदिन साफ मास्क ही पहनें।
हमारे प्रतिदिन के कपड़ों के साथ मास्क भी हमारे कपड़ों का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। बिना मास्क के बाहर जाना अपनी जिंदगी को खतरे में डालना या आत्महत्या की तरफ कदम बढ़ाने जैसा है इसलिए अब मास्क को अपना सुरक्षा कवच बना ले और जीवित रहें।
Sanitizer :----- आज के समय में सैनिटाइजर हमारे जीवन का एक बहुत जरूरी हिस्सा बन चुका है। इससे पहले काफी लोगों को पता ही नहीं था कि सैनिटाइजर क्या है और इसका कैसे यूज़ किया जाता है। लेकिन इस Corona महामारी ने सैनिटाइजर को शहर से लेकर गांव तक, बड़ों से लेकर बच्चों तक पहुंचा दिया है। अब बच्चे बच्चे को पता है कि सैनिटाइजर क्या है और इसे कैसे और कब इस्तेमाल करना है। मार्केट में तरह-तरह के अल्कोहल बेस्ट सैनिटाइजर उपलब्ध हैं।
दोस्तों करोना वायरस से बचने के लिए बार-बार इसी बात पर जोर दिया जा रहा है कि हमें अपनी स्वच्छता का ध्यान रखना है और अपने हाथों को बार-बार साफ करते रहना है यदि हम घर पर हैं तो हम साबुन और पानी की सहायता से अपने हाथों को धो सकते हैं परंतु यदि हम घर से बाहर है किसी ऐसी जगह पर है जहां पर साबुन और पानी उपलब्ध नहीं है तब वहां पर हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाता है।
सैनिटाइजर सभी के लिए उपयोगी है फिर चाहे स्कूल या कॉलेज जाने वाले बच्चे हैं या ऑफिस में काम करने वाले व्यक्ति हैं, डॉक्टर्स हैं, यात्रा करने वाले व्यक्ति हैं, मार्केट में जाना है, शॉपिंग के लिए जाना है, हॉस्पिटल जाना है , पैसे का लेनदेन करना है हर जगह हमें अपने हाथों को साफ करने के लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा। क्योंकि प्रत्येक जगह आपको साबुन और पानी की व्यवस्था नहीं मिल सकती। इसलिए ऐसे स्थानों पर हाथों की सफाई के लिए सैनिटाइजर ही हमारे लिए बहुत उपयोगी है।
दोस्तों स्कूल जाते बच्चों के लिए तो अब टिफिन के साथ-साथ सैनिटाइजर देना भी बहुत Important हो गया है। पेरेंट्स और अध्यापक यह ध्यान रखें कि बच्चे स्कूल में भी अपने हाथों की सफाई का पूरा ध्यान रखें। यदि बार-बार बच्चों को हाथ धुलवाना पॉसिबल नहीं हो रहा है तो बच्चों को सैनिटाइजर लेना सिखाएं। Make sure बच्चे गंदे हाथों से कुछ भी ना खाएं और ना ही गंदे हाथों से अपने आंख नाक और मुंह को छुए।
परंतु दोस्तों Sanitizer का इस्तेमाल पूरी सेफ्टी से करें। सैनिटाइजर को जब हाथों पर लेते हैं तो हाथों के पूरी तरह से सूखने के बाद ही इन हाथों से भोजन आदि खाएं। कार, बाइक इत्यादि पर भी सैनिटाइजर का इस्तेमाल सेफ्टी से ही करें। यदि हम अपने वाहन को सैनिटाइजर से साफ कर रहे हैं तो भी वाहन को पूरी तरह से सूखने के बाद ही अपने वाहन को चालू करें। अन्यथा इंजन गर्म होने की वजह से वाहन में आग भी लग सकती है क्योंकि आप सभी को पता ही है कि आजकल अल्कोहल की मात्रा सैनिटाइजर में ज्यादा रखी जाती है । इसलिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के बाद इसको पूरी तरह से सूखने दें उसके बाद ही यह सुरक्षित है।
दोस्तों आजकल ज्यादातर offices में Hands Free सैनिटाइजर Stand की Demand बढ़ती जा रही है। यह सैनिटाइजर स्टैंड ऑफिस के अंदर प्रवेश करने वाले दरवाजे पर रखा जाता है इससे जब भी कोई व्यक्ति ऑफिस में प्रवेश करें सबसे पहले वह हाथों पर सैनिटाइजर ले सकता है,जो आज के समय में हर जगह अनिवार्य कर दिया गया है। Hands Free Sanitizer Stand पर सैनिटाइजर की बोतल Attach रहती है और जब किसी व्यक्ति को अपने हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर लेना होता है तो उसे डायरेक्ट उस बोतल को हाथ लगाने की आवश्यकता नहीं है वह स्टैंड के नीचे अपने पैरों की सहायता से प्रेस करके अपने हाथों पर सैनिटाइजर ले सकता है। इसका फायदा यह होगा कि सैनिटाइजर की बोतल पर सभी के हाथ नहीं लगेंगे क्योंकि जैसा कि आप जानते ही हैं कि क्रोना वायरस एक संक्रमण है एक से दूसरे में छूने से फैलता है। यदि हम इस तरह के hands फ्री sanitizer stand का इस्तेमाल करते हैं तो भी यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलेगा।
Hands Free Sanitizer Stands का इस्तेमाल hotels की एंट्री पर, शॉपिंग malls के एंट्री पर, स्कूल कॉलेज की एंट्री पर , अपने घर की एंट्री पर, हॉस्पिटल्स की एंट्री पर सब्जी और करियाना की दुकानों की एंट्री पर इत्यादि पर लगा सकते हैं।
दोस्तों क्रोना वायरस से बचाव के लिए कोई दवाई या वैक्सीन जब उपलब्ध होगी तब होगी लेकिन हमें हमेशा स्वयं ही सभी वायरस और बीमारियों से बचने के लिए अपनी सुरक्षा और अपनी स्वच्छता का ध्यान रखना होगा। हमारी सुरक्षा के लिए जिन दिशानिर्देशों के बारे में हमें बताया जाता है उनका हमें बिना किसी लापरवाही के पूरी ईमानदारी और सख्ती से पालन करना चाहिए।
मास्क पहनने से हमारी जो अपने चेहरे को बार बार छूने की Possibilities वो भी कम हो जाती है। इस तरह हम काफी हद तक खुद को इस वायरस के संक्रमण की चपेट में आने से बचा पाते हैं।
मास्क को एक बार इस्तेमाल करने के बाद या तो डिस्पोज कर दें या फिर इसे दोबारा यूज़ करने के लिए अच्छे से साबुन से धोकर धूप में सुखाएं। किसी भी व्यक्ति को किसी दूसरे का मास्क कभी भी नहीं पहनना चाहिए। मास्क पहनने से पहले हाथ अच्छी तरह से साफ करें। मुंह और नाक को अच्छे से मास्क से ढके, ध्यान रहे मास्क ऐसा हो कि मुंह और नाक के बीच में कोई gap ना रहे। मास्क पहनने के बाद मास्क को बार-बार ना छुए।
आजकल मार्केट में तरह-तरह के मास्क मिलने लगे हैं। जैसे कोई Double Layer मास्क है, कोई Four Layer मास्क है, कपड़ों के साथ Matching Mask हैं, Cross Check के डिजाइन में भी मास्क उपलब्ध हैं और कई कंपनियां अपनी कंपनी के Logo Mask पर Print करवा रही हैं।
N-95 Mask भी Available हैं जो कि बहुत ज्यादा डिमांड में हैं।
कहने का मतलब यह है कि आज की आवश्यकता के अनुसार मार्केट में हर तरह के मास्क उपलब्ध है important बात यही है कि आपको जो पसंद है वह पहनें। पर मास्क ज़रूर पहने।
सुबह स्कूल के लिए बच्चों की यूनिफॉर्म के साथ मास्क की तैयारी करके रखना भी बहुत जरूरी हो गया है। प्रतिदिन साफ मास्क ही पहनें।
हमारे प्रतिदिन के कपड़ों के साथ मास्क भी हमारे कपड़ों का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। बिना मास्क के बाहर जाना अपनी जिंदगी को खतरे में डालना या आत्महत्या की तरफ कदम बढ़ाने जैसा है इसलिए अब मास्क को अपना सुरक्षा कवच बना ले और जीवित रहें।
Sanitizer :----- आज के समय में सैनिटाइजर हमारे जीवन का एक बहुत जरूरी हिस्सा बन चुका है। इससे पहले काफी लोगों को पता ही नहीं था कि सैनिटाइजर क्या है और इसका कैसे यूज़ किया जाता है। लेकिन इस Corona महामारी ने सैनिटाइजर को शहर से लेकर गांव तक, बड़ों से लेकर बच्चों तक पहुंचा दिया है। अब बच्चे बच्चे को पता है कि सैनिटाइजर क्या है और इसे कैसे और कब इस्तेमाल करना है। मार्केट में तरह-तरह के अल्कोहल बेस्ट सैनिटाइजर उपलब्ध हैं।
दोस्तों करोना वायरस से बचने के लिए बार-बार इसी बात पर जोर दिया जा रहा है कि हमें अपनी स्वच्छता का ध्यान रखना है और अपने हाथों को बार-बार साफ करते रहना है यदि हम घर पर हैं तो हम साबुन और पानी की सहायता से अपने हाथों को धो सकते हैं परंतु यदि हम घर से बाहर है किसी ऐसी जगह पर है जहां पर साबुन और पानी उपलब्ध नहीं है तब वहां पर हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाता है।
सैनिटाइजर सभी के लिए उपयोगी है फिर चाहे स्कूल या कॉलेज जाने वाले बच्चे हैं या ऑफिस में काम करने वाले व्यक्ति हैं, डॉक्टर्स हैं, यात्रा करने वाले व्यक्ति हैं, मार्केट में जाना है, शॉपिंग के लिए जाना है, हॉस्पिटल जाना है , पैसे का लेनदेन करना है हर जगह हमें अपने हाथों को साफ करने के लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा। क्योंकि प्रत्येक जगह आपको साबुन और पानी की व्यवस्था नहीं मिल सकती। इसलिए ऐसे स्थानों पर हाथों की सफाई के लिए सैनिटाइजर ही हमारे लिए बहुत उपयोगी है।
दोस्तों स्कूल जाते बच्चों के लिए तो अब टिफिन के साथ-साथ सैनिटाइजर देना भी बहुत Important हो गया है। पेरेंट्स और अध्यापक यह ध्यान रखें कि बच्चे स्कूल में भी अपने हाथों की सफाई का पूरा ध्यान रखें। यदि बार-बार बच्चों को हाथ धुलवाना पॉसिबल नहीं हो रहा है तो बच्चों को सैनिटाइजर लेना सिखाएं। Make sure बच्चे गंदे हाथों से कुछ भी ना खाएं और ना ही गंदे हाथों से अपने आंख नाक और मुंह को छुए।
परंतु दोस्तों Sanitizer का इस्तेमाल पूरी सेफ्टी से करें। सैनिटाइजर को जब हाथों पर लेते हैं तो हाथों के पूरी तरह से सूखने के बाद ही इन हाथों से भोजन आदि खाएं। कार, बाइक इत्यादि पर भी सैनिटाइजर का इस्तेमाल सेफ्टी से ही करें। यदि हम अपने वाहन को सैनिटाइजर से साफ कर रहे हैं तो भी वाहन को पूरी तरह से सूखने के बाद ही अपने वाहन को चालू करें। अन्यथा इंजन गर्म होने की वजह से वाहन में आग भी लग सकती है क्योंकि आप सभी को पता ही है कि आजकल अल्कोहल की मात्रा सैनिटाइजर में ज्यादा रखी जाती है । इसलिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के बाद इसको पूरी तरह से सूखने दें उसके बाद ही यह सुरक्षित है।
दोस्तों आजकल ज्यादातर offices में Hands Free सैनिटाइजर Stand की Demand बढ़ती जा रही है। यह सैनिटाइजर स्टैंड ऑफिस के अंदर प्रवेश करने वाले दरवाजे पर रखा जाता है इससे जब भी कोई व्यक्ति ऑफिस में प्रवेश करें सबसे पहले वह हाथों पर सैनिटाइजर ले सकता है,जो आज के समय में हर जगह अनिवार्य कर दिया गया है। Hands Free Sanitizer Stand पर सैनिटाइजर की बोतल Attach रहती है और जब किसी व्यक्ति को अपने हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर लेना होता है तो उसे डायरेक्ट उस बोतल को हाथ लगाने की आवश्यकता नहीं है वह स्टैंड के नीचे अपने पैरों की सहायता से प्रेस करके अपने हाथों पर सैनिटाइजर ले सकता है। इसका फायदा यह होगा कि सैनिटाइजर की बोतल पर सभी के हाथ नहीं लगेंगे क्योंकि जैसा कि आप जानते ही हैं कि क्रोना वायरस एक संक्रमण है एक से दूसरे में छूने से फैलता है। यदि हम इस तरह के hands फ्री sanitizer stand का इस्तेमाल करते हैं तो भी यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलेगा।
Hands Free Sanitizer Stands का इस्तेमाल hotels की एंट्री पर, शॉपिंग malls के एंट्री पर, स्कूल कॉलेज की एंट्री पर , अपने घर की एंट्री पर, हॉस्पिटल्स की एंट्री पर सब्जी और करियाना की दुकानों की एंट्री पर इत्यादि पर लगा सकते हैं।
दोस्तों क्रोना वायरस से बचाव के लिए कोई दवाई या वैक्सीन जब उपलब्ध होगी तब होगी लेकिन हमें हमेशा स्वयं ही सभी वायरस और बीमारियों से बचने के लिए अपनी सुरक्षा और अपनी स्वच्छता का ध्यान रखना होगा। हमारी सुरक्षा के लिए जिन दिशानिर्देशों के बारे में हमें बताया जाता है उनका हमें बिना किसी लापरवाही के पूरी ईमानदारी और सख्ती से पालन करना चाहिए।
दोस्तों आज एक स्पेशल जानकारी मैं आप लोगों के साथ शेयर कर रही हूं वह इस प्रकार है कि यदि आप Diffirent प्रकार के Masks और Hands Free Sanitizer Stands के Bulk Stock लेना चाहते हैं तो आप Direct हमसे Contact कर सकते हैं।
My Contact Number for bulk order:
Mr.Shailendra Lohi
9372416643, 8198810816
Thanks.
Be hygiene..... Maintain social distance.... &..be healthy
My Contact Number for bulk order:
Mr.Shailendra Lohi
9372416643, 8198810816
Thanks.
Be hygiene..... Maintain social distance.... &..be healthy
Comments
Post a Comment