नमस्कार दोस्तों, मैं हूं आपकी ब्लॉगर और साथ ही यूट्यूबर मनीषा। आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरी ब्लॉग वेबसाइट। www.Healthymankibaat.com आज के ब्लॉग में हम बात करने जा रहें हैं कि हल्दी किस प्रकार हमारे शरीर की सेहत और स्किन के लिए लाभायक है। दोस्तो आप सभी भी जानते ही होंगे कि हल्दी में बहुत से औषधीय गुण पाएं जाते हैं इस वजह से हल्दी को आयुर्वेद में भी ख़ास स्थान दिया गया है। इसलिए हमारे health के लिए हल्दी बहुत गुणकारी है। हल्दी में बहुत से एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुण होते हैं जो हमारे स्किन की बहुत सी problems को दूर करने में मदद करते हैं। तो चलिए विस्तार से बात करते हैं हल्दी turmeric किस प्रकार हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है:------ हल्दी के फायदों के बारे में जानने से पहले हल्दी कितनी प्रकार की होती है और अलग अलग language में हल्दी को किस किस नाम से पुकारा जाता है, आईए जानते हैं:----- हल्दी के प्रकार:---------हल्दी का वास्तविक नाम कुरकुमा लोंगा curcuma longa है। हल्दी के प्रकार 1. Curcuma amada इस हल्दी को mango ginger भी कहा जाता है। इस हल्दी के पत्तों से आम कि खुशबू आती है
Baby's Health related discussion as well as personal hygienic and health topics. in short my blog website is specifically related to health and hygiene concepts.www.healthymannkibaat.com