Skip to main content

Posts

Showing posts from May 3, 2020

जिंदगी आपकी..... फैसला आपका....??

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप सभी, मैं हूं आपकी ब्लॉगर साथ ही यू ट्यूबर मनीषा। वेलकम टू माय ब्लॉग वेबसाइट www.healthymannkibaat.com दोस्तों जैसे कि आपने मेरे blog के हेडिंग से समझ ही लिया होगा कि आज मैं अपने blog  के थ्रू आपसे आप ही की जिंदगी के बारे में कुछ बात करूंगी, कुछ अपनी राय दूंगी आशा करती हूं आप सब उससे सहमत हो और जो भी आपकी प्रतिक्रिया हो वह आप मेरे साथ शेयर करें।  दोस्तों सरकार ने लोक डाउन जो देश में क्रोना से बचने के लिए लगाया था उसे धीरे-धीरे खोलना शुरू कर दिया है,  अब 17 मई तक का इंतजार हमें करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार ने धीरे-धीरे 17 मई से पहले ही सभी सरकारी ऑफिस, कुछ प्राइवेट ऑफिस खोलने  की अनुमति दे दी है। दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें एक समय अवधि के अनुसार खोलनी आरंभ कर दी है। जिंदगी फिर से खड़े होने की कोशिश में लग चुकी है।  ऐसे में अगर हम यह सोचेंगे कि शायद सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि  देश से क्रोना का संक्रमण खत्म हो चुका है या बस 17 मई के बाद खत्म हो जाएगा यह सोचना बिल्कुल गलत होगा। सच तो यह है कि सरकार भी 24 घंटे या साल के 365 दि

लोक डाउन खुलने के बाद के जीवन की सावधानियां।

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप सभी, मैं हूं आपकी ब्लॉगर मनीषा, और आपका बहुत-बहुत स्वागत है मेरी ब्लॉग वेबसाइट  Healthy mann ki baat.... ‌‌‌में। जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि देश ही नहीं बल्कि पूरा संसार क्रोना वायरस जैसी ख़तरनाक बीमारी से जूझ रहा है, यह एक ऐसी जानलेवा घातक बीमारी है जिसका अभी तक कोई इलाज और vaccine  उपलब्ध नहीं है।ऐसे में  हमारे देश की सरकार ने देशवासियों की रक्षा के लिए 21 मार्च से 17 मई तक लोक डाउन घोषित  किया। परंतु सरकार की इस लोकडाउन की अपील का कुछ हद तक पालन हुआ और कुछ हद तक नहीं। ज्यादातर भारतीयों ने इस अपील का यह समझकर पालन किया कि इसी में उनकी और उनके अपनों की भलाई है ।बहुत सारे लोगों ने इस लोक डाउन का पूरी तरह से उल्लंघन भी किया। इस लोक डाउन का पालन करवाने के लिए प्रशासन को सख्त रुख भी अपनाना पड़ा। और ना चाहते हुए भी हमारी कानून की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों को जनता पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा।बार-बार लोगों को समझाना पड़ा कि वह घर पर रहेंगे तो  जानलेवा बीमारी से खुद को और दूसरों को सुरक्षित रख पाएंगे। परंतु इसके बावजूद देश की बहुत सारी जगह पर कहीं ज
satta king