नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप सभी, मैं हूं आपकी ब्लॉगर साथ ही यू ट्यूबर मनीषा। वेलकम टू माय ब्लॉग वेबसाइट www.healthymannkibaat.com दोस्तों जैसे कि आपने मेरे blog के हेडिंग से समझ ही लिया होगा कि आज मैं अपने blog के थ्रू आपसे आप ही की जिंदगी के बारे में कुछ बात करूंगी, कुछ अपनी राय दूंगी आशा करती हूं आप सब उससे सहमत हो और जो भी आपकी प्रतिक्रिया हो वह आप मेरे साथ शेयर करें। दोस्तों सरकार ने लोक डाउन जो देश में क्रोना से बचने के लिए लगाया था उसे धीरे-धीरे खोलना शुरू कर दिया है, अब 17 मई तक का इंतजार हमें करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार ने धीरे-धीरे 17 मई से पहले ही सभी सरकारी ऑफिस, कुछ प्राइवेट ऑफिस खोलने की अनुमति दे दी है। दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें एक समय अवधि के अनुसार खोलनी आरंभ कर दी है। जिंदगी फिर से खड़े होने की कोशिश में लग चुकी है। ऐसे में अगर हम यह सोचेंगे कि शायद सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि देश से क्रोना का संक्रमण खत्म हो चुका है या बस 17 मई के बाद खत्म हो जाएगा यह सोचना बिल्कुल गलत होगा। सच तो यह है कि सरकार भी 24 घंटे या साल के 365 दि
Baby's Health related discussion as well as personal hygienic and health topics. in short my blog website is specifically related to health and hygiene concepts.www.healthymannkibaat.com