नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप सभी। मैं हूं आपकी ब्लॉगर और साथ ही youtuber मनीषा। बहुत-बहुत स्वागत है आपका मेरी ब्लॉग वेबसाइट www.healthymannkibaat.com में। दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि मैं अपने ब्लॉग वेबसाइट में बच्चों और बड़ों की हेल्थ के बारे में और स्वच्छता के बारे में Articles लिखती हूं। इसी प्रकार मेरा आज का ब्लॉग भी हेल्थ से ही संबंधित है। आज के ब्लॉग में हम चर्चा करेंगे कि गर्भावस्था में एक महिला अपनी और अपने होने वाले बच्चे की देखभाल कैसे करें। दोस्तों जब एक लड़की विवाह करके अपने ससुराल आती है तो उसकी जिंदगी में एक नई शुरुआत होती है। उसकी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। बहुत से नए रिश्ते बनते हैं जिन्हें वह पूरी ईमानदारी से और लगन से निभाती भी है। परंतु जब एक औरत को भगवान मां का दर्जा प्रदान करता है तब सही मायने में एक औरत संपूर्ण औरत बन जाती है, तब उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता वह उस पल को अपने अंदर समा लेना चाहती है जिस पल उसे पता चलता है कि उसके अंदर भी एक नन्हा सा जीव जो उसका खुद का है, जो उसको मां कहकर पुकारेगा, पल रहा है। मां और बच्चे का रिश्ता जिसे ममता
Baby's Health related discussion as well as personal hygienic and health topics. in short my blog website is specifically related to health and hygiene concepts.www.healthymannkibaat.com